Search

चैनपुर: मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न, निकाली गयी कलश यात्रा

Chainpur (Palamu): चैनपुर के शाहपुर मुख्य पथ पर स्थित शिव दुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया. कोविड को देखते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम सादगीपूर्ण तरीके से किया गया. परंपरानुसार शनिवार को 5 यजमानों की ओर से कलश यात्रा निकली गई. उसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हुआ. रविवार को वेदी पूजन के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया गया. सोमवार को पूजा अर्चना, परिक्रमा व हवन पूजन के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हुआ. इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी">https://lagatar.in/morhabadi-shopkeepers-association-started-camping-campaign-leaving-home-and-took-to-the-road-with-family/">मोरहाबादी

दुकानदार संघ ने डेरा डालो अभियान किया शुरू, घर छोड़ परिवार संग सड़क पर उतरे          

मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया

वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष उमेश जायसवाल ने बताया कि कोविड को देखते हुए इस वर्ष भक्ति जागरण भंडारा कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ. कार्यक्रम आयोजन में कमेटी सदस्य संजय जायसवाल, अनिल जायसवाल, सिंटू जायसवाल, सत्यनारायण जायसवाल, सुनील गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, बाबू, मुकेश और रामराज पासवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें- अखिलेश">https://lagatar.in/modis-taunt-on-akhilesh-he-who-keeps-sleeping-only-he-dreams/">अखिलेश

पर मोदी का तंज- जो सोता रहता है, उसे  ही सपने आते हैं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp