Search

चैनपुर : अज्ञात लोगों ने चार क्रशर प्लांटों में लगायी आग, आंशिक नुकसान

Palamu :  चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलतुआ व खाम्ही खुरा गांव में रविवार की रात अज्ञात लोगों ने चार क्रशर प्लांट में आग लगा दी. इसमें क्रशर प्लांट के रबड़ जल गये. सोमवार की सुबह जानकारी मिलने पर चैनपुर थाना पुलिस स्थल पर पहुंची व घटना की जानकारी ली. बाद में पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

अपराधियाें का काम : थाना प्रभारी

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए क्रशर संचालक बढकु सिंह, राजू साव, दिलीप प्रसाद व पप्पू सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह उन्हें क्रशर में आग लगाये जाने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे तो क्रशर का रबड़ जला हुआ पाया. उन्होंने इस घटना में सभी क्रशरों में करीब दस- दस हजार रुपये के नुकसान की बात कही. इस बावत चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला आपराधिक प्रतीत होता है, क्योंकि घटनास्थल पर पर्चा आदि नहीं छोड़ा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी। इसे भी पढें -लेस्लीगंज">https://lagatar.in/the-accused-in-the-leslieganj-shooting-incident-surrendered-the-country-made-pistol-was-seized/">लेस्लीगंज

गोली कांड के अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण, देसी कट्टा बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp