रामनवमी पर सुआ कौड़िया में आयोजित होगा चैता दुगोला कार्यक्रम : मुकेश गुप्ता

Medninagar : श्रीरामनवमी पूजा समिति की ओर से सुआ कौड़िया में हर साल की तरह इस बार भी 6 अप्रैल को धूमधाम से रामनवमी मनाया जायेगा. इस मौके पर चैता दुगोला कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा, जो पलामू में ही नहीं बल्कि झारखंड समेत देशभर के कई राज्यों में प्रसिद्ध है. इसकी जानकारी रामनवमी पूजा समिति के जनरल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने दी. मुकेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आलोक चौरसिया होंगे. इस बार सुआ पक्ष से व्यास शिवशंकर यादव (धनबाद) और कौड़िया पक्ष से व्यास स्वामीनाथ (यूपी बलिया) के बीच महामुकाबला होगा. कार्यक्रम में स्टार नृत्यांगना भी नृत्य करेंगी. समिति के जनरल अध्यक्ष ने कहा कि इस बार रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया जायेगा. इसको लेकर पूरे इलाके की खास साज-सज्जा की की जायेगी. पूरा इलाका महावीरी झंडों से पाट दिया जायेगा. इस बार रामनवमी की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी. एक दिन पूर्व 5 अप्रैल को गाजे-बाजे के साथ मोटरसाइकिल जुलूस और झांकी भी निकाली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. साथ ही, राम, सीता, बाहुबली और हनुमान का जुलूस भी निकाला जायेगा. इसकी तैयारियों को लेकर समिति के सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
Leave a Comment