Search

Chakardharpur : चक्रधरपुर की 16 मस्जिदों में पढ़ी गई ईद-उल-अजहा की नमाज

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : ईद-उल-अजहा का त्योहार सोमवार को चक्रधरपुर व आसपास के क्षेत्रों में मनाई गई. इस अवसर पर चक्रधरपुर की 16 मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. मुस्लिम समुदाय के लोगोंं ने सुबह उठकर फजर की नमाज अदा की. चक्रधरपुर के राजबाड़ी रोड स्थित जामा मस्जिद में सबसे ज्यादा भीड़ रही. लोगों ने नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी और गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी. मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रिस्तान पहुंचे जहां पूर्वजों के हक में दुआ मांगी गई. इस अवसर पर चक्रधरपुर के जामा मस्जिद, वार्ड संख्या छह स्थित छोटी मस्जिद, अंसार नगर स्थित मस्जिद-ए-रजा, बंगलाटांड स्थित मदीना मस्जिद, चांदमारी स्थित लोको मस्जिद, मिल्लत कॉलोनी स्थित मस्जिद-ए-उमर, चोंगासाई स्थित नूरी मस्जिद, दंदासाई स्थित नूरानी मस्जिद, पोटका स्थित मस्जिद, वार्ड संख्या छह स्थित मस्जिद-ए-नूर, मंडलसाई स्थित मस्जिद-ए-शम्सी, सिमीदीरी स्थित मस्जिद, देवगांव स्थित मस्जिद में नमाज अदा की गई. विधि व्यवस्था को लेकर मस्जिदों के बाहर दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. चक्रधरपुर के पवन चौक के समीप थाना प्रभारी राजीव रंजन स्वयं मोर्चा संभाले हुये थे. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-prayers-for-peace-and-harmony-offered-after-offering-namaz-on-eid-ul-azha/">बेरमो

: ईद-उल-अजहा पर नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp