Search

चक्रधरपुर: नगर परिषद कार्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लगा 10 दिवसीय शिविर

Chakradharpur : शनिवार को चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से देश के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय शंकर नेत्रालय चेन्नई द्वारा 10 दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सुमिता होता फाउंडेशन के प्रयास से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में प्रथम दिन काफी संख्या मे मरीज जांच कराने पहुंचे. इस संबंध में जानकारी देते हुए सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता ने कहा कि 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नेत्र की जांच होगी. जबकि 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिविर में डॉक्टर एसजी निमजे व डॉ एसएस घोरे के द्वारा नेत्र जांच किया जा रहा है. जबकि डॉक्टर विभूति नारायण के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा. होता ने कहा कि टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जांच, ऑपरेशन के साथ-साथ निःशुल्क लेंस, चश्मा एवं दवाई का भी वितरण किया जाएगा. शिविर में जांच टीम में कोऑर्डिनेटर मनीष सिंह, चितरंजन बेहरा, उज्ज्वल सिंह, राजू रजक आदि शामिल हैं. शनिवार की दोपहर दो बजे तक करीब 90 लोगों की नेत्र जांच हो चुकी थी. शिविर को सफल बनाने में सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानन्द होता, समाजसेवी दिनेश जेना, विवेक कुमार, निक्कू सिंह, सरोज प्रधान, जगन्नाथ पासवान, बंसत महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp