Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप एक चाय-नाश्ते की गुमटी से अज्ञात चोर ने लगभग 10 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. बताया जाता है कि भालुपानी पंचायत के डोमरा गांव निवासी कुंवर सिंह कर्मा ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित अपने चाय-नाश्ते की गुमटी को बंद रखा था. शुक्रवार को जब वह गुमटी खोलने पहुंचा तो देखा कि उसकी गुमटी में रखा गैस सिलेंडर, कुछ बर्तन व अन्य सामान गायब है. कुंवर सिंह कर्मा ने बताया कि चोरों ने लगभग 10 हजार रुपये के सामान की चोरी उसके गुमटी से की है. इधर कुंवर सिंह कर्मा ने गुमटी में हुई चोरी की जानकारी चक्रधरपुर थाना में लिखित दी है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कारनामा, एक साल पहले मृत कर्मचारी का किया स्थानांतरण
[wpse_comments_template]