: डीसी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतदाताओं को जागरूक करने की अपील [caption id="attachment_882613" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> प्रखर मौली.[/caption] प्राचार्य फादर एस पुथूमाई राज ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह भी इस वर्ष का भी रिजल्ट बेहतर हुआ है. इसके लिए स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और सफल होने वाले छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन व विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की है, आगे भी इसी तरह छात्र-छात्राएं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करें. वहीं स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी सफल विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी. [caption id="attachment_882614" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> शायन मुखर्जी.[/caption] इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-deputy-commissioner-listened-to-the-problems-of-the-people-in-janata-darbar/">लातेहार
: उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्या
संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल दसवीं बोर्ड के टॉप 10 की सूची
1. आदर्श साव : 97% 2. प्रखर मौली : 96.90% 3. शायन मुखर्जी : 94.80% 4. पीहू महतो: 94.40% 5. शाकिरा फातिमा: 94.40% 6.बरखा रानी : 94% 7.स्वरित कुमार साह: 94% 8.मो. अजहान कैसर: 92.80% 9.दिव्यांशी बेहरा : 92.20% 10.आयुष कुमार: 91.80% 11.अमृता कुमारी : 91.80% इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-deputy-commissioner-listened-to-the-problems-of-the-people-in-janata-darbar/">लातेहार: उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्या
पहले मतदान फिर जलपान का विद्यार्थियों ने दिया नारा
- शारदा हाई स्कूल के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
alt="" width="600" height="400" /> Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पहले मतदान फिर जलपान.... हम सब ने मिलकर ठाना है,मतदान करने जाना है... मौका है गवाना नहीं, बिना बटन दबाए आना नहीं....इत्यादि नारों के साथ सोमवार को चक्रधरपुर के बड़दा, बाईडीह स्थित शारदा हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. जहां मुख्य रूप से चैनपुर पंचायत के मुखिया साहेब हेंब्रम भी शामिल हुए.यह जागरूकता रैली बाईडीह,चंद्री, पंसुवा, चैनपुर समेत अन्य गांव के टोलो में पहुंची. जहां ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताते हुए 13 मई को अवश्य ही वोट डालने के लिए आग्रह किया गया. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/the-one-who-considers-himself-king-akbar-due-to-the-patronage-of-the-minister-is-also-on-the-radar-of-ed-has-business-in-santal/">मंत्री
जी के संरक्षण से खुद को बादशाह अकबर समझने वाला भी ED की रडार पर, संताल में है कारोबार इस दौरान बढ़ती गर्मी को दरकिनार करते हुए ,अपने इच्छानुसार पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डालने हेतु जागरूक किया गया. विद्यार्थियों ने कहा कि मतदाताओं का एक-एक वोट कीमती है, इसलिए लोग किसी के बहकावे में ना आकर, अपने अनुसार अनुसार वोट करें. बताया गया कि यह मौका पांच साल के बाद ही मिलता है, इसलिए वोट करने से वंचित न रहें. इसे भी पढ़ें : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-dc-holds-meeting-with-public-representatives-appeals-to-make-voters-aware/">गढ़वा
: डीसी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतदाताओं को जागरूक करने की अपील इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य भजनलाल महतो, शिक्षक अर्जुन महतो, अधीर चंद्र प्रधान, विकास कुमार प्रधान, महेंद्र मुंडा, सीनू पारेया, प्रभात कुमार महतो, महेश चंद्र, पैकस बैक, राहुल महतो, मनीष महतो, अंजली महतो, गौरी महतो, जे उषा के अलावे अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं व विभिन्न कक्षाओं के लगभग 500 छात्र छात्राएं मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/the-one-who-considers-himself-king-akbar-due-to-the-patronage-of-the-minister-is-also-on-the-radar-of-ed-has-business-in-santal/">मंत्री
जी के संरक्षण से खुद को बादशाह अकबर समझने वाला भी ED की रडार पर, संताल में है कारोबार
भाकपा माओवादी पूर्वी रीजनल ब्यूरो ने किया वोट बहिष्कार का आह्वान
alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : ब्राह्मणीय हिन्दुत्व के खतरे से देश और जनता को बचाएं, फर्जी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें जनता का नव जनवादी राज कायम करने के पथ पर आगे बढ़ें. हमारे देश के तथाकथित ससदीय लोकतंत्र की 18वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. वोटबाज पार्टियां और उनके नेता लोग चुनाव में बाजी मारने के लिए एक साल पहले से ही अपने-अपने गठबन्धन को मजबूत करने के लिए जोड़-तोड़ व तोड़फोड़ की कार्यवाही चला रहे है. वे इस जोड़-तोड़ व तोड़-फोड़ की कार्यवाहियों में सभी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. दूसरे पार्टियों के नेताओं को रुपया व पद का लोभ लालच दिखाकर, करोड़ों रुपए में खरीद कर अपने पार्टी में शामिल करने की कार्यवाहियां पूरे जोर शोर से चला रहे हैं. उक्त बातें पूर्वी रीजनल ब्यूरो भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने जारी बयान में कही. इसे भी पढ़ें : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-dc-holds-meeting-with-public-representatives-appeals-to-make-voters-aware/">गढ़वा
: डीसी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतदाताओं को जागरूक करने की अपील उसने कहा कि रुपए और पद के लोभ में कोई नेता आसानी से अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल नहीं होते हैं, तो खासकर केन्द्र में सत्तासीन मौजूदा पार्टी भाजपा द्वारा सरकारी एजेंसियां ईडी और एनआईए को गैर भाजपा सांसद व विधायक के पीछे लगाकर उन्हें फर्जी आरोप में फसाकर जेल भेजे जाने का डर व धमकी देने जैसे घृणित हथकडे भी अपनाये जा रहे हैं. अब इस संसदीय चुनाव में जीत वोटों का परिणाम या कमाल नहीं, नोटों और डंडों (सरकारी एजेंसियों के डंडों) का कमाल या खेल बन गया है. एक तरफ जहां राष्ट्रीय स्तर की बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस द्वारा नेताओं का खरीद-फरोख्त तो किया ही जाता है. साथ ही टाटा-बिड़ला, जिन्दल मित्तल और अंबानी-अडाणी जैसे बड़े दलाल पूंजीपतियो द्वारा भी चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों का खरीद-फरोख्त किया जाता है या वोट में होने वाले खर्च दिया जाता है. कंपनी या पूंजीपतियों द्वारा चंदा के नाम पर हजारों करोड़ रुपए वैध और अवैध रूप से पार्टी व प्रत्याशियों को दिये जाते हैं. यह किसी से छुपी हुई बात नहीं रह गई है. पहले यह अवैध रूप से होता था. इसे भी पढ़ें : बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-marandis-big-allegation-eds-letter-to-cs-found-in-a-bundle-of-notes/">बाबूलाल
मरांडी का बड़ा आरोपः सीएस को ईडी का लिखा पत्र नोटों की गड्डी में मिला 2017 में भाजपानीत मोदी सरकार पूंजीपतियों से लिये जाने वाले चुनावी चंदे को वैधता प्रदान करने के लिए बैंक द्वारा इलेक्टोरल बॉण्ड खरीदने का कानून लागू किया गया था. इसमें भी भ्रष्टाचार की त्रुटि रह जाने के कारण फिलहाल सुप्रीम कोर्ट इसको बंद कर दिया. चुनावी बॉण्ड शुरू होने के बाद से पिछले वित्त वर्ष तक 12,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि मिली, इसमें से सबसे ज्यादा सत्तारूढ़ भाजपा को करीब 55 प्रतिशत 6,565 करोड़ रुपए मिला, मार्च 2018 और जनवरी 2024 के बीच चुनावी बॉण्ड की बिक्री के जरिए जुटायी गई कुल राशि 16,518.11 करोड़ होने का अनुमान है. इसे भी पढ़ें : बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-marandis-big-allegation-eds-letter-to-cs-found-in-a-bundle-of-notes/">बाबूलाल
मरांडी का बड़ा आरोपः सीएस को ईडी का लिखा पत्र नोटों की गड्डी में मिला इन वोटबाज नेताओं व प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को, किसी को दो-चार हजार, किसी को दो-चार सौ रुपए देकर या फिर किसी को मीट-मुर्गा के साथ अंग्रेजी शराब पिलाकर और किसी को एक-दो डुभा (कटोरा) हड़िया पिलाकर उसके मत को खरीद लेते हैं या कहिए कि मतदाता लोभ लालच में अपना मत बेच देते हैं. इसकी सच्चाई को प्रमाणित करने के लिए यहां एक उदाहरण पेश किया जा रहा है. विगत 1 मार्च से 13 अप्रैल, 2024 के बीच देश में अवैध तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान लाई जा रही या फिर संग्रह करके रखी गई कुल 4,650 करोड़ की नकदी व सामग्री चुनाव आयोग ने जब्त की है यानी हर दिन करीब 100 करोड़ की जब्ती हुई है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनावो के अबतक के इतिहास में यह सबसे बड़ी जब्ती है. इस तरह वर्तमान भ्रष्टाचारग्रस्त तथाकथित लोकतांत्रिक व्यवस्था के संसदीय चुनाव अब स्वतंत्रतापूर्वक अपना इच्छानुसार प्रतिनिधि या सांसद चुनने की कार्यवाही न होकर यह एक व्यापार व कारोबार बन गया है और वोटबाज नेता या प्रत्याशी और उसको चुनने वाले मतदाता बाजारू माल बन गये हैं, जिनका खरीद-फरोख्त हो रहा है. इसलिए यह संसदीय चुनाव मालिक वर्ग यानी टाटा-बिडला, जिन्दल मित्तल, अंबानी-अडाणी जैसे दलाल नौकरशाह पूजीपतियों के लूट शोषण व शासन को वैधता प्रदान करने का खेल या नौटंकी बन गया है. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-huge-quantity-of-illegal-liquor-seized-7-accused-arrested/">रामगढ़
: भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 7 अभियुक्त गिरफ्तार इस नौटंकी के पात्र (नेता या प्रत्याशी) को शोषक लूटेरे वर्ग प्रत्यक्ष या फिर उसका प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टियों द्वारा खरीद कर खड़ा किये जाते हैं और उनसे मतदाता को खरीद कर उनसे मोहर लगवाकर पांच साल तक उनके लूट और शोषण को अबाध रूप से चलाने की गारंटी व सुरक्षा प्रदान करने हेतु बाकायदा ये वोटबाज पार्टियां और नेता लोग जनता को धोखा देने का रोल अदा करते हैं और शोषक लूटेरे वर्ग के लिए वफादार प्रहरी का काम करते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-meri-life-monthly-program-organized-in-raf-campus/">जमशेदपुर
: रैफ परिसर में मेरी लाइफ मासिक कार्यक्रम का आयोजन नक्सलियों का मुख्य मुद्दा व आरोप- 18वीं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें, वैकल्पिक जनता की नव जनवादी सत्ता निर्माण करने के पथ पर आगे बढ़ें. पांचवी अनुसूची, पैसा और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की धज्जियां उड़ाकर झारखण्ड व छत्तीसगढ़ के गांवों और स्कूलों में अर्द्धसैनिक बलों का कब्जा क्यों ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले इसका जवाब दो, तब वोट मांगो. वोट क्यों! जल-जंगल-जमीन से बेदखल होने के लिए! गांवों और स्कूलों को अर्द्धसैनिक बलों द्वारा कब्जा करके दिन-रात गोलाबारी करने के लिए. किसान विरोधी कृषि कानून, मजदूर विरोधी श्रम कानून बनाने वाला फासीवादी भाजपा को पहचानों, वोट मांगने आये तो मार भगाओ. भेड़ की खाल में छुपे भेड़िया को पहचानों, एक तरफ आदिवासी गैरव दिवस की घोषणा करना तो दूसरी तरफ आदिवासियों पर दिन-रात गोला बरसाना और ड्रोन हमला करना. 72 साल से चल रहा लोकसभा चुनाव का खेल, अंबानी-अडाणी एमपी मंत्री बन गये मालोमाल! हायरे, मेहनतकश जनता अब भी हैं कंगाल! वर्तमान तानाशाही व फासीवादी राज से मुक्ति पाना है तो मौजूदा व्यवस्था को आमूल-चूल बदलना होगा. भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाना है तो मौजूदा भ्रष्ट व्यवस्था को ध्वस्त करें. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-eds-additional-joint-director-kapil-raj-reached-the-residence-of-alamgirs-pa-assistant-jahangir/">BREAKING:
ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे आलमगीर के PA के सहायक जहांगीर के आवास पर
चाईबासा : एनएसयूआई कोल्हान अध्यक्ष ने किया संगठन का विस्तार
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh Kumar) : कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन ने एनएसयूआई के कोल्हान अध्यक्ष वीरसिंह बालमूचु ने विद्यार्थी के साथ सोमवार बैठक आयोजित किया. जिसमें लगभग 150 विद्यार्थी शामिल हुए. बैठक में एनएसयूआई का पीजी डिपार्टमेंट में संगठन का विस्तार किया गया. जिसमें उपाध्यक्ष- हेमंत कलुंडिया, सचिव- संतोष कुमार गोप, उप सचिव- स्नेहा खंडाईत , कोषाध्यक्ष- रीना होनहागा, उप कोषाध्यक्ष प्रकाश पूर्ती के रूप में पद दिया गया. इसे भी पढ़ें : बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-marandis-big-allegation-eds-letter-to-cs-found-in-a-bundle-of-notes/">बाबूलाल
मरांडी का बड़ा आरोपः सीएस को ईडी का लिखा पत्र नोटों की गड्डी में मिला बैठक में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के कोल्हान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष वीर सिंह बालमुचू ने अपनी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थीयों को अपने हक और अधिकार के लिए आवाज उठाने हेतु कॉलेज के दिनों से तैयार होना चाहिए. हर विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ सौ में से 5 प्रतिशत अपने देश एवम समाज के लिए हित की लड़ाई में लगाना चाहिए अन्यथा शिक्षित होने का कोई फायदा नही होगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/loot-systems-government-is-running-in-jharkhand-sanjay-seth/">झारखंड
में चल रही है लूट तंत्र की सरकार : संजय सेठ [wpse_comments_template]
Leave a Comment