Chakradharpur : शनिवार को चक्रधरपुर शहर के चांदमारी रोड स्थित श्याम नारायण शौण्डिक धर्मशाला में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मंगल प्रसाद, स्वर्गीय सीताराम बर्मन एवं स्वर्गीय हनुमान लाल साव की स्मृति में गिरिराज सेना ने अपने दसवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में 135 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उद्घाटन अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मंगल प्रसाद, स्वर्गीय सीताराम बर्मन एवं स्वर्गीय हनुमान लाल साव के चित्र पर पुष्पार्पित कर किया.
इसे भी पढ़ें : यूक्रेन से मुंबई पहुंचा 219 भारतीयों का पहला समूह, सरकार को कहा- थैंक्स
रक्तदान से बढ़ती है इम्यूनिटी : कमल देव
मौके पर गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरि ने कहा कि झारखंड के 12 ज़िले और भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों मे जिस किसी को भी रक्त की आवश्यकता हो, गिरिराज सेना अविलंब उसे रक्त उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है. साथ ही गरीब, असहाय परिवार के लिए गिरिराज सेना निश्शुल्क रक्त उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान करने से शरीर में खून का शुद्धिकरण होता है और शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है. रक्तदान शिविर में ब्रह्मानंद अस्पताल, जमशेदपुर की टीम पहुंची. रक्त संग्रह के लिए गिरिराज सेना के आमंत्रण पर पहुंची ब्रह्मानंद अस्पताल की टीम ने रक्त संग्रह किया. वहीं आयोजन समिति ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : स्व. बामिया पूर्ति के घर पहुंचे पूर्व सीएम मधु कोड़ा व सांसद गीता कोड़ा
रक्तदान शिविर में ये थे उपस्थित
गिरिराज सेना के अध्यक्ष सुधांशु शेखर वर्मा, उपाध्यक्ष मनोज जिंदल, अरूप दास, मनोज साव, एस पुष्प लता, फूलन देवी गिरि, संपा एलिस, साबित पुरती, शंकर सिंह, संतोष साव, सुमित पोद्दार, राज सोनी, गौतम राम, लक्ष्मण राम रवि, सागर साव, अमित पोद्दार, उमा गिरि, संजीव गिरि, राजेश्वर पांडेय, बीजू पोद्दार, राजेश गुप्ता, सुमित विश्वकर्मा, प्रेम शंकर चौधरी आदि का योगदान रहा. मौके पर समाजसेवी विनोद भगोरिया समेत काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग.
[wpse_comments_template]