Search

चक्रधरपुर: जोड़ो गांव में कल से 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन

Chakradharpur: चक्रधरपुर प्रखंड के जोड़ो गांव में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी आयोजन समिति के भगत प्रधान ने दी. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को गन्ध दिवस के साथ ही 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हो जाएगा. 18 अप्रैल को नाम जाप, जबकि 19 अप्रैल को जागरण होगा. 20 अप्रैल को धुलट होगी. इसे भी पढ़ें: पंचायत">https://lagatar.in/on-the-first-day-in-chakradharpur-pamphlets-were-not-sold-due-to-chaos/">पंचायत

चुनाव: चक्रधरपुर में पहले दिन अव्यवस्था के कारण नहीं बिके पर्चे

सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये संकीर्तन का आयोजन

संकीर्तन को लेकर गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. गांव की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. हरी संकीर्तन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के नूरपति प्रधान, नवध प्रधान, सादव सेन प्रधान, रंजीत प्रधान, नीतीश प्रधान आदि सदस्य कार्य में जुटे हैं. इसे भी पढ़ें: दिल्ली">https://lagatar.in/ruckus-stone-pelting-sabotage-many-injured-in-hanuman-jayanti-procession-in-delhis-jahangirpuri/">दिल्ली

के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा में हंगामा, पथराव, तोड़फोड़, कई घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp