Chakradharpur : चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 दंदासाई के शिव मंदिर के पास रहने वाले एक 21 वर्षीय युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक का नाम छोटू सुमन है. पिता का नाम प्रयाग महतो है. युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और विगत पांच महीने से अपने भाई अशोक महतो के घर मे रहकर उसके चना दुकान में काम कर रहा था. युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : चंदरपुर-एनएच 49 पर दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है जर्जर पुलिया
रात भर बैटरी चार्ज करने की बात कह कर पुराने घर में रुका था
बताया जाता है कि बड़े भाई अशोक ने भाड़े का नया मकान मिश्रा फर्नीचर के पास लिया था. दिन में नए मकान में सामानों की शिफ्टिंग की गई. रात में सुमन ने पुराने घर में ही दुकान के लिए बैटरी रात भर चार्ज कर वहीं सो जाने की बात कही. रोजाना की तरह वह रात में अपने कमरे में सोने चला गया. गुरुवार की सुबह जब देर तक वह नहीं उठा तो बड़े भाई ने दरवाजा खटखटाया. मगर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. अंतत: दरवाजे को धक्का देकर खोल गया तो सुमन का शरीर फंदे से झूलता मिला. जिसके बाद घटना की जानकारी चक्रधरपुर पुलिस थाना को दी गई. पुलिस ने आकर जांच पड़ताल कर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव स्वजनों को सौंप दिया गया.