Search

चक्रधरपुर : श्रद्धा से मनाया गया श्री गुरु ग्रंथ साहिब का 419वां प्रकाश पर्व

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के गुरुद्वारा में रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब जी का 419वां प्रकाश पर्व मनाया गया. इस अवसर पर दो दिनों से चल रहे 48 घंटे के पाठ का समापन हुआ. इस अवसर पर गुरुद्वारा में गुरु साहिब की पालकी को फूलों से सजाया गया था. गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा में दिनभर भजन कीर्तन भी चलता रहा. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-it-is-very-important-to-keep-the-body-fit-in-todays-hectic-life-drm/">चक्रधरपुर

: वर्तमान की भागदौड़ वाली जिंदगी में शरीर को फिट रखना बहुत जरूरी – डीआरएम
[caption id="attachment_402571" align="aligncenter" width="572"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ckp-guru-granth-1.jpeg"

alt="" width="572" height="381" /> गुरुद्वारा में मौजूद सिख समुदाय की महिलाएं[/caption] जहां सिख समुदाय के महिला, पुरुष उपस्थित हुए. दोपहर में लंगर का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने लंगर चखा. इस मौके पर अमरजीत सिंह, पप्पू छाबरा, रिक्की छाबरा, अजीत सिंह, पप्पू छाबरा, रमेश छाबरा, अजीत सिंह, महेंद्र सिंह, मंजीत कौर, सोनू कौर, ज्योति कौर, रानी छाबरा के अलावे सिख समुदाय के महिला पुरुष मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp