Chakradharpur : चक्रधरपुर के बंगाली एसोसिएशन ने बुधवार को एसोसिएशन के दिवंगत सदस्य निमो दा और वीर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की समृति में अपने 42वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया. दुर्गाबाड़ी में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता मालती गिलुवा, झामुमो नेता सन्नी उरांव, चक्रधरपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष केडी साह तथा समाजसेवी प्रवीर प्रमाणिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में कुल 173 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जिसमें चार महिलाओं का भी योगदान रहा.
चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-matriculation-and-inter-examinations-from-24-magistrate-implemented-section-144/">चक्रधरपुर : 24 से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाएं, दंडाधिकारी ने लागू किया धारा 144
शिविर में ये लोग रहे मुख्य रूप से उपस्थित
[caption id="attachment_273497" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/23mjsr17a.jpg"
alt="" width="600" height="279" /> रक्तदाताओं की हौसला बढ़ाते बंगाली एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अतिथि.[/caption] शिविर में वालंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन जमशेदपुर की टीम ने रक्त संग्रह किया. रक्तदान शिविर में एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी, करण महतो, विनय बर्मन, संदीप चौधरी, जॉय मुखर्जी, अनवर खान, बिनोद भगेरिया, बप्पा मित्रा, चंदन मित्रा, खोकन दा, डिक्की राव, ललित मोहन गिलुवा, प्रवीर कुमार प्रमाणिक, अरुण साव, कमाल अख्तर प्रिंस, मोहम्मद निसार, सदानंद होता आदि उपस्थित थे.
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर होता रहा है यह शिविर
चक्रधरपुर बंगाली एसोसिएशन द्वारा हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. पहले यह शिविर सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को आयोजित होता था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण तारीख को आगे बढ़ाते हुए सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की शहीदी की दिवस के अवसर पर 23 मार्च को आयोजित किया गया.
104 वर्ष से बंगाली एसोसिएशन कर रहा मानव सेवा
चक्रधरपुर में सबसे पहले बंगाली एसोसिएशन ने ही लोगों की जान बचाने का संकल्प लेते हुए रक्तदान शिविर के आयोजन की शुरुआत की थी. चक्रधरपुर में बंगाली एसोसिएशन ने सेवा, विश्वास एवं मानवता के रास्ते पर चलते हुए 104 वर्ष पूरे कर लिया है. आज भी यह संस्था मानव सेवा के लिये चक्रधरपुर में अग्रणी भूमिका निभा रही है. कोरोना काल में भी एसोसिएशन के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. [wpdiscuz-feedback id="s2iuqd7zvj" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]
Leave a Comment