Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां व चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबाम्बो के बीच हुए हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के मामले में चल रही जांच को लेकर शुक्रवार को कुल 44 रेल कर्मचारियों से पूछताछ की गई. शुक्रवार को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ब्रजेश कुमार मिश्रा ने हादसे की सटीक जांच के लिए रेलवे के पांच अलग-अलग विभागों के कुल 44 रेल कर्मचारियों से पूछताछ की. जिनमे से सात रेलकर्मी बंडामुंडा और राउरकेला रेल खंड के हैं. जांच के प्रथम दिन रेलवे के सात विभागों से 34 रेल कर्मियों से पूछताछ की गई थी.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : अबुआ आवास का निर्माण शुरू नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई – बीडीओ
हर पहलुओं पर बारीकी से की जा रही है जांच
लगातार दूसरे दिन भी करीब सात घंटे तक जांच जारी रही. सीआरएस ब्रजेश कुमार मिश्रा द्वारा की जा रही इस जांच में दुर्घटना से जुड़े हर पहलुओं को बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि बाद में कोई आरोप न लगे. इसके लिए दो दिनों में अलग-अलग विभाग के करीब 78 रेल कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. इस जांच में राउरकेला के ट्रेन चालक ट्रेन चालक एके साहू, सहायक ट्रेन चालक अखिलेश कुमार राम, बंडामुंडा के ट्रेन चालक ट्रेन चालक एके लकड़ा एवं सहायक ट्रेन चालक एस दुआ,बंडामुंडा के क्रेन ऑपरेटर राहुल कुमार,बंडामुंडा रेलवे एआरटी विभाग के एसएसई जुग्गी लाल, क्रेन ऑपरेटर बालाजी बेहरा शामिल हैं.
[wpse_comments_template]