: त्रिकूट रोप-वे हादसा- मृतक के आश्रितों को मिला 25-25 लाख मुआवजा
चक्रधरपुर : अनुमंडल के 725 बच्चों ने नहीं दी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
Chakradharpur : शनिवार को चक्रधरपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा पहली पाली में पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से ली गई. चक्रधरपुर के विभिन्न केंद्रों में ली गई इस परीक्षा में 1887 में से 725 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि 1162 ने परीक्षा दी. भीषण गर्मी और अनुमंडल मुख्यालय में केंद्र होने के कारण परीक्षा में बच्चों की अनुपस्थिति अधिक रही. वहीं दूरदराज से आए बच्चे परीक्षा के दौरान बेहाल दिखे. वहीं अभिभावक परीक्षा केंद्रों के बाहर बच्चों के इंतजार में बैठे-खड़े दिखे. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-trikoot-ropeway-accident-25-25-lakh-compensation-to-the-dependents-of-the-deceased/">देवघर
: त्रिकूट रोप-वे हादसा- मृतक के आश्रितों को मिला 25-25 लाख मुआवजा
: त्रिकूट रोप-वे हादसा- मृतक के आश्रितों को मिला 25-25 लाख मुआवजा

Leave a Comment