Chakradharpur : शनिवार को चक्रधरपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा पहली पाली में पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से ली गई. चक्रधरपुर के विभिन्न केंद्रों में ली गई इस परीक्षा में 1887 में से 725 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि 1162 ने परीक्षा दी. भीषण गर्मी और अनुमंडल मुख्यालय में केंद्र होने के कारण परीक्षा में बच्चों की अनुपस्थिति अधिक रही. वहीं दूरदराज से आए बच्चे परीक्षा के दौरान बेहाल दिखे. वहीं अभिभावक परीक्षा केंद्रों के बाहर बच्चों के इंतजार में बैठे-खड़े दिखे.
इसे भी पढ़ें : देवघर : त्रिकूट रोप-वे हादसा- मृतक के आश्रितों को मिला 25-25 लाख मुआवजा
शहर में बनाए गए आठ परीक्षा केंद्र
चक्रधरपुर नगर में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों में पूरे पोड़ाहाट अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के बच्चों ने परीक्षा दी. बंगाली बालिका उवि में कुल 88 में से 23, मधुसूदन में 420 में से 304, कारमेल उवि में 285 में से 227, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन में 77 में से 19, उर्दू टाउन उवि में 270 में से 180, मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय में 249 में से 133, महात्मा गांधी उवि में 230 में से 117 तथा राजा नरपति सिंह बालिक उवि में 268 में से 159 परीक्षार्थियों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा दी.