Search

चक्रधरपुर : वामनगुटू गांव में घर में सोयी सर्पदंश से एक बच्ची की मौत

Chakradharpur (Shambhu Kumar)चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के वामनगुटू गांव में सर्पदंश से 12 वर्षीय बच्ची लवली बिरुवा की मौत हो गई. बताया जाता है कि चाईबासा निवासी लवली बिरुवा वामनगुटू स्थित अपने चाचा के घर में रहती थी. लवली बिरुवा वामनगुटू प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ती थी. शनिवार की रात वह अपने चाचा के घर में जमीन पर सोयी हुई थी. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-dumper-overturns-on-bus-in-shahjahanpur-11-dead-10-injured/">उत्तर

प्रदेश : शाहजहांपुर में बस के ऊपर डंपर पलटा, 11 लोगों की मौत, 10  घायल
इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया. इसके बाद रविवार सुबह परिवार वाले बच्ची को इलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. इधर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अगर बच्ची को अस्पताल जल्दी लाया जाता तो संभवत: उसकी जान बचायी जा सकती थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp