Search

चक्रधरपुर : संत जेवियर्स स्कूल पोटका के वार्षिकोत्सव में दिखी देश की संस्कृतियों की झलक

Shambhu Kumar Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के पोटका स्थित संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार की शाम धूमधाम से मनाया गया. जीवंत भारत की थीम पर आयोजित समारोह में देश की अलग-अलग संस्कृतियों की झलक देखने को मिली. बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि जमशेदरपुर डायोसिस के रेवरन फादर अल्विन सीवी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीविजनल इंजीनियर रामप्रताप मीणा, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देव साह शरीक हुए. समारोह की शुरुआत प्रार्थना गीत हुई.  स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. वहीं नर्सरी कक्षा से लेकर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने एकल व सामूहिक गीत, नृत्य, कविता व नाटक की प्रस्तुति दी. यूकेजी के बच्चों ने अभिभावकों पर आधारित नृत्य नाटिका पेश कर सभी लोगों का दिल जीत लिया. बच्चों ने पर्यावरण बचाने व जानवरों की सुरक्षा पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी. रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गांधी, सचिन तेंदुलकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का रूप धरकर बच्चों ने उनकी जीवनी पर रोचक प्रस्तुति दी. छात्र-छात्राओं ने देश के अलग-अलग राज्यों के लोक गीत व नृत्य की भी प्रस्तुति दी. स्कूल की प्रचार्य फादर पुथुमाई राज ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. बेहतर रिजल्ट लाने वाले बच्चों की भी सराहना की. मौके पर फादर यूजिन एक्का, फादर पौलुस बोदरा, फादर निकलोस केरकेट्टा सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कारमेल विद्यालय की सिस्टर्स, बच्चों के अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. यह भी पढ़ें : नक्सलियों">https://lagatar.in/action-will-be-taken-against-police-officers-who-do-not-register-the-case/">नक्सलियों

की धमकी मामले में केस दर्ज नहीं करने वाले पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाईः DGP
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp