Shambhu Kumar
Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझगांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार संबंध बनाया. जब युवती ने युवक पर शादी का दवाब बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. साथ ही युवक किसी दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी में जुट गया.
इसे लेकर पीड़िता ने मंझगांव थाना में मामला दर्ज कराया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विगत लगभग डेढ़ साल पहले एक विवाह में आरोपी अरशद आलम से उसका परिचय हुआ था. बाद में अरशद ने उसे प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाया.
पीड़िता ने बताया कि जब मैंने शादी करने का दबाव डाला तो आरोपी, उसके पिता और मामा ने मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया. इस दौरान पीड़िता को पता चला कि आरोपी किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला है. इसके बाद वह थाना पहुंची.
पीड़िता ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी युवक के घर पहुंची, लेकिन युवक घर से फरार था.
इसे भी पढ़ें- खड़गे व राहुल ने अमित शाह से फोन पर की बात, स्थिति की जानकारी ली