Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पुरानीबस्ती स्थित गलीसाई मोहल्ले में एक युवक की सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. उसके सीने में कई बार चाकू से वार किया गया है.
मृतक की पहचान गलीसाई मोहल्ला निवासी मनबोध सहर (33 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह मनबोध सहर का शव पड़ा देखा. इसके बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों व पुलिस को दी.
सूचना पाकर थाना प्रभारी राजीव रंजन दलबल के साथ पुरानी बस्ती पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर नुमंडल अस्पताल भेज दिया.
पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. इधर बड़ी संख्या में लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे.
देर रात घर से निकला था मनबोध, सुबह मिला शव
घटना को लेकर बड़े भाई ने बताया कि मनबोध सहर बस्ती के ही कुछ युवकों के साथ घर से निकला था. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा. वहीं सुबह गलीसाई में उसका शव मिला. मनबोध सहर के भाई ने बताया कि उसके साथ गये युवकों से पूछताछ ककने पर मामले का उद्वेदन हो सकता है.
पुरानी बस्ती के स्ट्रीट लाइट थे बंद, ज्यादा खून बहने के कारण हुई मौत
इधर गुरुवार सुबह पुलिस ने जांच में पाया कि देर रात मनबोध सहर की हत्या से पहले हत्यारों ने पुरानी बस्ती गली का स्ट्रीट लाइट बंद कर दिया था. कुछ युवकों ने घात लगाकर गलीसाई में मनबोध सहर के सीने में कई बार चाकू से वार कर किया. ज्यादा खून बह जाने के कारण मनबोध सहर की मौत हो गयी.