Search

चक्रधरपुरः स्कूल में अचीवर्स डे कार्यक्रम का आयोजन

 Shambhu Kumar Chakradharpur: चक्रधरपुर की संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार शाम अचीवर्स डे का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया, विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्णदेव साह उपस्थित थे. इस अवसर पर सबसे पहले स्कूल की छात्राओं ने स्वगात गान पेश कर अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद डीआरएम व स्कूल के फादर पाथुमाई राज ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रमके दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य की प्रस्तुति दी. जिसे सभी ने खूब सराहा. वहीं स्कूल के परीक्षाओं में बेहतर अंक प्रदान करने वाले छात्र-छात्राओं को डीआरएम ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया.  मौके पर डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा छात्र छात्राएं हमारे देश के भविष्य हैं. बच्चे बेहतर पढ़ाई कर स्कूल का क्षेत्र का नाम रौशन करें. इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षक शिक्षाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-आतंकियों">https://lagatar.in/time-has-come-to-destroy-the-remaining-land-of-terrorists-modi/">आतंकियों

की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: मोदी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp