Search

चक्रधरपुर : तीन महीने से सरकारी राशन नहीं देने वाले पीडीएस डीलर पर होगी कार्रवाई

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड की होयोहातु पंचायत के दड़कादापैदमपुर गांव के राशन कार्डधारियों को तीन महीने का राशन नहीं देने वाले चम्पवा महिला समिति राशन डीलर को रद्द कर निलंबित किया जाएगा. राशन उठाव के बावजूद कार्डधारियों को राशन नहीं दिये जाने के मामले की जांच करने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फेलिक्स आनंद एक्का शुक्रवार को दड़कादा गांव पहुंचे. इसे लेकर दड़कादा मध्य विद्यालय परिसर में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जहां मुख्य रूप से चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, आजसू के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा, मानकी रामेश्वर तैसुम, पंचायत के मुखिया रघुनाथ गुंडूवा, पंचायत के अन्य पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामसभा में सर्वसम्मति से तय किया गया कि चम्पवा महिला समिति को निलंबित करने के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा. साथ ही चम्पवा महिला समिति राशन डीलर को अनाज की भरपाई करने को कहा गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-quiz-competition-organized-at-rising-sun-english-school-winning-children-rewarded/">जमशेदपुर

: राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल में क्विज प्रतियोगिता आयोजित, विजेता बच्चे पुरस्कृत

दूसरे डीलर से किया गया टैग

[caption id="attachment_706472" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/21rc_m_85_21072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ग्रामसभा के दौरान मौजूद ग्रामीण[/caption] प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फेलिक्स आनंद ने कहा कि तीन महीने से राशन नहीं देने वाले राशन डीलर पर कार्रवाई तय है. जितने महीने का अनाज डीलर द्वारा नहीं दिया गया उसे भरपाई करने को कहा गया है. साथ ही ग्रामीणों की सहमति पर सभी कार्डधारी को सोनामारा गांव के राशन डीलर मुचिया मुंडा के यहां टैग किया जाएगा. यहां से कार्डधारी अब राशन लेंगे. मौके पर पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि ग्रामीणों की सहमति पर ही दूसरे राशन डीलर के साथ टैग कर राशन देने का निर्णय लिया गया है. राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले लोग सचेत हो जाएं, अगर किसी भी जगह पर राशन वितरण में गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं आजसू के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने कहा कि चम्पवा महिला समिति जल्द से जल्द लाभुकों को बकाया राशन प्रदान करें. गांव में ही राशन ग्रामीणों को बांटा जाएगा तो कार्डधारियों को आसानी होगी. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-women-of-kalyan-nagar-aajeevika-mahila-gram-sangathan-held-ec-2-meeting/">नोवामुंडी

: कल्याण नगर आजीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने की ईसी 2 बैठक

ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जताया था रोष

होयोहातु पंचायत के दड़कादापैदमपुर गांव के राशन कार्डधारियों को तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा था. इसपर ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया रघुनाथ गुंडुवा के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जताई थी. यहां पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, आजसू के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा भी मौजूद थे. जहां प्रखंड आपूर्ति गोदाम में जांच में पाया गया था कि गांव के राशन डीलर चम्पवा महिला समिति द्वारा हर महीने राशन का उठाव किया गया है, लेकिन अनाज वितरित नहीं किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp