Chakradharpur (Shambhu Kumar) : अबुआ आवास योजना के कार्य में कर्मचारी तेजी लाकर जल्द से जल्द कार्य को पूरा करायें. यह निर्देश चक्रधरपुर बीडीओ गिरिजानंद किस्कू ने पंचायतकर्मियों को दिया. अबुआ आवास निर्माण को लेकर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड समन्वयक अमित कुमार के अलावे विभिन्न पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव व पंचायत सहायक उपस्थित थे. बीडीओ गिरिजानंद किस्कू ने कहा कि अबुआ आवास योजना निर्माण के लिए जिन लाभुकों के बैंक खाते में पहली किश्त की राशि भेजी गई है, वे निर्माण कार्य जल्द शुरू करायें. निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अबुआ आवास योजना के लिए भेजी गई राशि भी वापस ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : बारिश से नदी व तालाबों का जल स्तर बढ़ा, प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट
पंचायतकर्मियों को कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की दी हिदायत
उन्होंने पंचायतकर्मियों को भी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. बीडीओ ने कहा कि पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी अबुआ आवास निर्माण करने वाले लाभुकों पर निगरानी रख जल्द से जल्द कार्य पूरा करायें. वे स्वयं पंचायतों में भी जाकर अबुआ आवास योजना के कार्यों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. बैठक में मनरेगा कानून, पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत होने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा कर जल्द से जल्द अधूरे कार्यों को पूरा करने को कहा गया.बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिव व पंचायत सहायक उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]