Search

चक्रधरपुर : बिना मीटर और कनेक्शन बिजली उपयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई - खलखो

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बिना मीटर और बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह बातें चक्रधरपुर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित खलखो ने कही. उन्होंने कहा कि इसे लेकर विशेष रूप से छापेमारी की जा रही है. लोगों में बिजली कनेक्शन और राज्य सरकार के मुफ्त 100 यूनिट बिजली की जानकारी पूरी तरह से नहीं होने के कारण लोगों से गलतियां हो रही है. घरेलु कनेक्शन में 100 यूनिट मुफ्त बिजली तभी मिलेगी जब उसके पास विभाग के द्वारा दिया गया वैध कनेक्शन हो और यूनिट खपत 100 यूनिट हो. लोग बिना कनेक्शन लिए ही बिजली उपयोग कर मुफ्त बिजली का फायदा लेना चाह रहे हैं जो की गलत है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-sdm-visited-submerged-ichagarh-village-took-stock-of-the-situation/">चांडिल

: जलमग्न ईचागढ़ गांव का एसडीएम ने किया दौरा, लिया स्थिति का जायजा

वैध कनेक्शन और मीटर के द्वारा ही बिजली का उपयोग करें - खलखो

अमित खलखो ने कहा कि वैध कनेक्शन और मीटर के द्वारा ही बिजली का उपयोग करें. बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से जेबीवीएनएल के वेब साइट से की जाती है. इसके लिए प्रज्ञा केंद्र या कोई भी इंटरनेट कैफे का सहारा लेकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. कनेक्शन लेने के लिए भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से होती है. इन सभी प्रक्रिया के बाद विद्युत मीटर विभाग में जमा किया जाता है फिर विभाग के कर्मचारी उपभोगता के घर में मीटर लगाते है. इसे भी पढ़ें :रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-2-news-including-bhavya-jagran-on-23rd-for-the-success-of-chandrayaan-3/">रामगढ़

: चंद्रयान 3 की सफलता के लिए 23 को भव्य जागरण समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp