- विधायक जोबा माझी और पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ रेलवे स्टेशन में कोरोनाकाल के बाद से बंद पड़े इस्पात व साऊथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव लंबे इंतजार के बाद गुरुवार से पुनः प्रारंभ हुआ.दोनों ट्रेन के ठराव की मांग क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे.ट्रेन ठहराव को लेकर सोनुआ रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहां मुख्य रूप से मौजूद झारखंड की पूर्व मंत्री सह मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी, पूर्व विधायक गुरूचरण नायक उपस्थित हुए. सोनुआ रेलवे स्टेशन में हावड़ा-कांटाबांजी अप ईस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के रुकने पर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा माझी, पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने रेलवे अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ हावड़ा-टिटलागढ़ ईस्पात एक्सप्रेस का स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : राजगंज मंडल भाजपा ने चलाया लाभार्थी संपर्क अभियान
इसके साथ ही हावड़ा-टिटलागढ़ डाउन इस्पात एक्सप्रेस का भी पूर्व विधायक गुरूचरण नायक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इससे पूर्व समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा माझी और पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने ट्रेनों के ठहराव के लिये रेल मंत्रालय का आभार जताया. विधायक जोबा माझी ने कहा की इन ट्रेनों के ठहराव से आम लोगों के साथ व्यवसायी, विद्यार्थी और अन्य वर्ग के लोगों को अपने-अपने कार्यों के लिये बड़े शहरों तक आवागमन का काफी लाभ मिलेगा. मौके पर एसीएम विनीत कुमार, जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष केदारनाथ नायक, जिला मंत्री अमरेश प्रधान, प्रताप कटियार, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सोहन माझी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Weather Update: झारखंड में 16 से 18 तक बारिश और ठनका, येलो अलर्ट जारी