Search

चक्रधरपुर : स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद पोड़ाहाट के राजा अर्जुन सिंह की पौत्रवधु का इलाज शुरू

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पोड़ाहाट के राजा अर्जुन सिंह की पौत्रवधु 89 वर्षीय सुषमा सिंह इन दिनों बेहद बीमार है. उन्हें इलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार सुषमा सिंह देवी के घर पहुंची और स्वास्थ्य जांच की. इसके बाद उन्हें फौरन अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर चक्रधरपुर के बीडीओ संजय कुमार सिन्हा भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे तथा चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया. चिकित्सकों के अनुसार सुषमा सिंह देवी के शरीर में खून की कमी है, साथ ही उम्र संबंधी बीमारी भी है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-after-dispute-with-wife-in-karaikela-youth-commits-suicide-by-hanging-investigation-begins/">चक्रधरपुर

: कराईकेला में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच शुरू

कई लोग हाल जानने पहुंचे अस्पताल

इधर झामुमो नेता सन्नी उरांव, राहुल आदित्य, प्रदीप महतो, पीरु हेम्ब्रोम भी अनुमंडल अस्पताल पहुंच सुषमा देवी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. अस्पताल में राजा अर्जुन सिंह के पौत्र वधु को विशेष कमरे में रख कर इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार की दोपहर चाईबासा सदर अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ बरडीयल मार्डी पहुंचे. उन्होंने सुषमा सिंह की रिपोर्ट को देखते हुए कहा कि शारीरिक रुप से बहुत कमजोर है, जिस कारण उन्हें बेहतर इलाज को अन्य जगह शिफ्ट करना भी मुश्किल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ajit-amans-jai-jai-ganesha-ganpati-deva-is-making-a-splash-in-the-city/">जमशेदपुर

: शहर में धूम मचा रही है अजीत अमन की ‘जय जय गणेशा, गणपति देवा’
जब तक उनका स्वास्थ्य बेहतर नहीं होता है, अनुमंडल अस्पताल में ही इलाज चलेगा. मालूम हो कि राजा अर्जुन सिंह कि बहु सुषमा सिंह 20 अगस्त को फिसल कर गिर गई थी, इससे उनके पैर और चेहरे पर सूजन या गई है. वहीं घर के अंधेरे में ही रह कर इलाज कराती थी. इससे उनकी स्थिति बिगड़ते गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp