: कराईकेला में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच शुरू
कई लोग हाल जानने पहुंचे अस्पताल
इधर झामुमो नेता सन्नी उरांव, राहुल आदित्य, प्रदीप महतो, पीरु हेम्ब्रोम भी अनुमंडल अस्पताल पहुंच सुषमा देवी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. अस्पताल में राजा अर्जुन सिंह के पौत्र वधु को विशेष कमरे में रख कर इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार की दोपहर चाईबासा सदर अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ बरडीयल मार्डी पहुंचे. उन्होंने सुषमा सिंह की रिपोर्ट को देखते हुए कहा कि शारीरिक रुप से बहुत कमजोर है, जिस कारण उन्हें बेहतर इलाज को अन्य जगह शिफ्ट करना भी मुश्किल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ajit-amans-jai-jai-ganesha-ganpati-deva-is-making-a-splash-in-the-city/">जमशेदपुर: शहर में धूम मचा रही है अजीत अमन की ‘जय जय गणेशा, गणपति देवा’ जब तक उनका स्वास्थ्य बेहतर नहीं होता है, अनुमंडल अस्पताल में ही इलाज चलेगा. मालूम हो कि राजा अर्जुन सिंह कि बहु सुषमा सिंह 20 अगस्त को फिसल कर गिर गई थी, इससे उनके पैर और चेहरे पर सूजन या गई है. वहीं घर के अंधेरे में ही रह कर इलाज कराती थी. इससे उनकी स्थिति बिगड़ते गई. [wpse_comments_template]

Leave a Comment