Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के
पोर्टरखोली में दो साल बाद कृष्ण जन्माष्टमी का मेला
लगा. रविवार को चक्रधरपुर में साप्ताहिक बाजार होने के कारण मेले में ग्रामीण क्षेत्र से
बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
थे. मेला शनिवार से प्रारंभ हो गया था, लेकिन शनिवार दिनभर तेज बारिश होने के कारण मेले में झूले, मनोरंजन के अन्य साधन व दुकानें बंद
रही. रविवार को बारिश छूटने के बाद लोगों ने मेले की ओर रुख
किया. मेले में तरह-तरह के झूले समेत अन्य मनोरंजन के साधन के अलावे जरूरत के सामान व खानपान के दुकान लगाए गए
हैं. रविवार को लोगों ने मेले में हुई
भीड़ को लेकर जगह-जगह पुलिस के जवान मौजूद
थे. [caption id="attachment_395422" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/CKP-Mela-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> मेले में लगे मौत कुआं में करतब दिखाता करतबबाज.[/caption]
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-harelal-mahto-distributed-relief-material-among-the-displaced-in-ichagarh/">चांडिल
: ईचागढ़ में विस्थापितों के बीच हरेलाल महतो ने बांटी राहत सामग्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment