Search

चक्रधरपुरः सोनुवा में सुबह से शाम तक रेल पटरी पर डटे रहे आंदोलनकारी, ट्रेनें ठप

Shambhu Kumar


Chakradharpur : कुड़मी को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज का रेल टेका आंदोलन शनिवार सुबह से ही जारी है. कुड़मी समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सुबह करीब दस बजे चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा स्टेशन पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर बैठकर हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग को जाम कर दिया. समाज का प्रतिनिधिमंडल शाम पांच बजे पोड़ाहाट एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी से मिला और मांग पत्र सौंपकर रेल टेका खत्म किया. इसके बाद लोग ट्रैक से उठकर अपने- अपने क्षेत्र के लिए रवाना हुए.

 सोनुवा में आंदोलन का नेतृत्व युवा नेता अमित महतो कर रहे थे. वहीं, चक्रधरपुर, मनोहरपुर समेत अन्य कई जगहों पर स्थानीय थाना की ओर से कई आंदोलनकारी को रोककर थाने में रखा गया था, जिन्हें देर शाम छोड़ दिया गया.


सुबह दस बजे से जुटने लगी थी भीड़


सोनुवा रेलवे स्टेशन पर चक्रधरपुर, मनोहरपुर, गोइलकेरा, बंदगांव, आनंदपुर समेत अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे थे. यहां सुबह दस बजे के बाद धीरे धीरे भीड़ जुटने लगी थी. कुड़मी समाज के महिला-पुरुषों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग जाम कर दिया. शाम लगभग चार बजे पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी सोनुवा स्टेशन पहुंचीं. जिसके बाद आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कुड़मी समाज के नेता अमित महतो से रेल टेका आंदोलन खत्म करने पर वार्ता की. शाम पांच बजे सभी रेल ट्रैक से उठकर आंदोलन समाप्त किया. 

12 ट्रेनें रहीं रद्द, स्टेशन पर बनाया गया हेल्प डेस्क


आंदोलन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द रहीं. रद्द ट्रेनों में हटिया-बर्द्धमान मेमू, टाटानगर- गुवा-टाटानगर मेमू 2 जोड़ी ट्रेनें, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, हटिया- आसनसोल एक्सप्रेस, रांची-पटना एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-दुमका एक्सप्रेस, भोजूडीह-चंद्रपूरा-भोजूडीह मेमू सहित कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं. वहीं, कई कई ट्रेनों को डाइवर्ट करके चलाया गया. इससे चक्रधरपुर, मनोहरपुर व अन्य स्टेशनों पर ट्रेनें काफी देर तक खड़ी रही. चक्रधरपुर व अन्य स्टेशनों पर रेलवे की ओर से हेल्प डेस्क भी बनाया गया था. जहां पूछताछ के लिए यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp