नीति से अवैध माइनिंग को मिल रहा बढ़ावा : दीपांकर भट्टाचार्य
आंदोलन करने के लिए बाध्य: सुखदेव हेम्ब्रोम
उन्होंने कहा कि आयोग का गठन होकर चार माह बीत गए, मगर कान में जूं तक नहीं रेंगा. इसीलिए आंदोलनकारी झारखंड सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आंदोलनकारी को सूचित करने के लिए मुंडा मानकी से आग्रह किया गया. साथ ही एक टीम का गठन भी किया गया, जो आंदोलनकारियों तथा सभी विधायकों को सूचना देने के कार्य करेंगे.निवेदक कमेटी व आयोजक सूचना मंडली के सदस्य
इस निवेदक कमेटी में सुखदेव हेम्ब्रोम, दिनेश महतो, सुदाम प्रधान, लाल दास चुने गए. आयोजक सूचना मंडली में सोनाराम लोवादा, बिरसा गागराई, मनोज कुमार, गोंडा हेम्ब्रोम शामिल किए गए. बैठक में मुख्य रूप से प्रेम कश्यप, रुईदास कैवर्त, बिरेंद्र सोय, मानकी सिजुई, नंदलाल हाईबुरु, जाकिर हुसैन, मोरन सिंह, मुनीलाल पुरती, कालिया जामुदा आदि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें:बच्चों">https://lagatar.in/make-children-aware-of-wildlife-build-a-strong-wall-along-the-roads-of-elephant-corridor-cm/">बच्चोंको वन्य जीवों के प्रति करें जागरूक, एलिफेंट कॉरिडोर की सड़कों के किनारे बनाएं मजबूत दीवार- सीएम [wpse_comments_template]

Leave a Comment