Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड के भरनिया गांव के ग्रामीण इन दिनों बिजली विभाग के रवैये से काफी परेशान है. बिजली विभाग ने 19 ग्रामीणों पर अवैध कनेक्शन लेने के नाम पर मामला दर्ज करा दिया है. ग्रामीणों के अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कुछ दिनों पूर्व उनसे नये मीटर लगाने के नाम पर आधार कार्ड की मांग की थी, लेकिन मीटर तो नया लगा नहीं बल्कि ग्रामीणों पर विभाग ने केस कर दिया. जन रक्षा संघर्ष समिति के समक्ष मामला आने के बाद इसका खुलासा हुआ. इसे लेकर मंगलवार को ग्रामीण मुंडा सह जन रक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोरालाल गागराई की अध्यक्षता में गांव में एक बैठक हुई. इसमें विभाग की कार्यशैली पर विचार-विमर्श हुआ.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक गजराज सिंह चारण ने किया पदभार ग्रहण
पहल नहीं होने पर जन रक्षा संघर्ष समिति करेगा आंदोलन
ग्रामीणों ने कहा कि विभाग ने सभी के साथ धोखा किया है. भरनिया गांव एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. ऐसे में विभाग द्वारा केस करना गलत है. ग्रामीण मुंडा सह जन रक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोरालाल गागराई ने बतहा कि जब गांव में बिजली आयी थी तो गांव वालों के सहयोग से ही पोल गाड़ा गया था व तार खिंचा गया था. सभी ने शुरू में ही विभाग को मीटर लगाने को कहा गया था. लेकिन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि बिजली जलाते रहिए बाद में मीटर लगा दिया जाएगा. मीटर लगाना विभाग का कार्य है, लेकिन विभाग ने नहीं लगाया. कुछ सालों बाद फर्जी कनेक्शन लेने के नाम पर केस कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करें. अन्यथा जन रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में भरनिया गांव के निवासी दशरथ गागराई, विजय समाड, सुनील महतो, जन रक्षा संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक पंडित महतो, कमल गागराई के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : चार साल का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान