Search

चक्रधरपुर : भीषण गर्मी के बीच शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में गहराया जल संकट, चापाकल भी खराब

Chakadharpur :  झारखंड सहित पूरे देश में लोग एक तरफ जहां भीषण गर्मी से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ जल सकंट ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में जल संकट गहरा गया है. चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है. वहीं कई घरों के बोरिंग का जल स्तर भी नीचे चला गया है. जिसकी वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. चक्रधरपुर शहर के पुरानी रांची रोड, तम्बाकू पट्टी रोड, रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग के भगत सिंह चौक के समीप, वार्ड संख्या आठ के टोकलो रोड, पुरानी रांची रोड समेत अन्य स्थानों पर लोग पानी की किल्लत से जुझ रहे हैं.

पानी की समस्या से घरेलू कामकाज भी हो रहा प्रभावित

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के कई वार्डों में पानी की समस्या गहरा गयी है. वहीं नगर परिषद की ओर सुबह के समय होने वाली पानी की सप्लाई भी सही तरीके से नहीं हो रही है. जिसकी वजह से लोगों को पीनी के पानी के लिए ज्यादा परेशानी हो रही है. पानी की दिक्कत होने से घरेलू कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.

टैंकर से की जा रही पानी की सप्लाई

चक्रधरपुर नगर परिषद् के सिटी मैनेजर अभिषेक राहुल ने कहा कि नगर परिषद पानी टैंकर भेजकर पानी की समस्या दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण पानी का स्तर भी नीचे चला गया है. ऐसे में बोरिंग से भी पानी नहीं आ रहा है. हालांकि सुबह व शाम के समय नगर परिषद् द्वारा पांच टैंकर विभिन्न मोहल्लों में भेजा रहा है, ताकि लोगों को पानी की समस्या न हो. साथ ही खराब चापाकल को भी ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp