चक्रधरपुर : भीषण गर्मी के बीच शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में गहराया जल संकट, चापाकल भी खराब

Chakadharpur : झारखंड सहित पूरे देश में लोग एक तरफ जहां भीषण गर्मी से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ जल सकंट ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में जल संकट गहरा गया है. चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है. वहीं कई घरों के बोरिंग का जल स्तर भी नीचे चला गया है. जिसकी वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. चक्रधरपुर शहर के पुरानी रांची रोड, तम्बाकू पट्टी रोड, रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग के भगत सिंह चौक के समीप, वार्ड संख्या आठ के टोकलो रोड, पुरानी रांची रोड समेत अन्य स्थानों पर लोग पानी की किल्लत से जुझ रहे हैं.
Leave a Comment