Shambhu Kumar Chakradharpur: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को बंदगांव की करंजो में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने घटना को लेकर दुख प्रकट करते हुए घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर करंजो स्थित बिरसा सेवा संस्थान के प्रभारी संजय सिंह एवं एकल अभियान के अध्यक्ष तीरथ जामुदा की अगुवाई में करंजो परिसर से कराईकेला बाजार तक आक्रोश रैली भी निकाली गई. रैली में शामिल हिंदुस्तान जिंदाबाद, आतंकियों को सजा दो इत्यादि नारा लगाते हुए चल रहे थे. मौके पर तीरथ जामुदा ने कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है. यह सिर्फ पर्यटकों पर हमला नहीं, बल्कि पूरे भारत पर हमला है. वहीं बिरसा सेवा संस्थान के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले व षड्यंत्र करनेवालों को कठोर से कठोर सजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि आतंकियों को सबक सिखाना बेहद जरूरी है. इस मौके पर संतोष महतो, मुकेश महतो, शिल्पारानी मिश्रा, विवेक पांडेय, प्रहलाद महतो के अलावे करंजो के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-kashmir-will-meet-people-injured-in-terrorist-attack/">राहुल
गांधी कश्मीर पहुंचे, आतंकी हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात

चक्रधरपुरः पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाली आक्रोश रैली
