: थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो जगहों से बैटरी व समरसेबल चुराए
चक्रधरपुर : पशुपालन विभाग ने लाभुकों के बीच किया बकरा-बकरी का वितरण

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शनिवार को लाभुकों के बीच बकरा-बकरी का वितरण किया. इसकी लिए पशुपालन कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड उप प्रमुख विनय प्रधान तथा प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ वसीम सिद्दीकी मौजूद थे. चक्रधरपुर प्रखंड के 10 लाभुकों के बीच 75 फीसदी अनुदान तथा दो लाभुकों को 90 फीसदी अनुदान पर बकरा-बकरी दिया गया. डॉ सिद्दीकी ने बताया कि वितीय वर्ष 2022-23 के लाभुकों के बीच चार बकरी एवं एक बकरा का वितरण किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के कृषक एवं पशुपालक अपने आय के वैकल्पिक स्त्रोत को बढ़ा सके इसके लिए बकरा-बकरी का वितरण किया गया है. पशुधन विकास योजना से पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-unknown-thieves-stole-batteries-and-summer-cables-from-two-places-in-the-police-station-area/">मझगांव
: थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो जगहों से बैटरी व समरसेबल चुराए
: थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो जगहों से बैटरी व समरसेबल चुराए
Leave a Comment