‘स्कूल रूआर-2022’ के तहत ड्राप आउट बच्चों को स्कूल लाने के लिये पांच अप्रैल से विशेष अभियान
दस महीनों से लगातार शिविर के माध्यम से लोगों को टीका लगवाया
इसमें वैसे लोग भी शामिल थे, जिन्होंने टीका लेकर अपना दोनों डोज पूरा किया. जिला प्रशासन के सहयोग से अंजुमन ने चक्रधरपुर शहर के विभिन्न मोहल्लों में पिछले दस महीनों से लगातार शिविर के माध्यम से लोगों को टीका लगवाया है. करीब छह हजार लोग अंजुमन के शिविर में टीका ले चुके हैं.कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय टीका: जॉनी
अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद तजम्मुल हुसैन जॉनी ने शिविर की सफलता पर कहा कि कोरोना का असर अभी खत्म नहीं हुआ है. आज भी देश भर में हजारों की संख्या में लोग संक्रमित मिल रहे हैं. कोरोना को मात देने का एकमात्र हथियार टीका है. इसलिए जिन लोगों का कोर्स पूरा नहीं हुआ है, वह आगे आएं और टीका लें.शिविर में यह लोग रहे उपस्थित
शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्यकर्मी शोभा आसियानी एक्का, शिखा महतो, डाटा आपरेटर रीमा महतो, राखी रवि के अलावा अंजुमन के पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़ें: लातेहार">https://lagatar.in/encounter-between-tpc-militant-and-police-in-latehar-many-militants-got-shot/">लातेहारमें टीपीसी उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़, कई उग्रवादियों को लगी गोली [wpdiscuz-feedback id="4cm8z0hzu6" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment