Chakradharpur: असाइनमेंट में अच्छे नंबर देने के नाम पर छात्रों से पैसे लेने की आरोपी चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोफ़ेसर सविता कुमारी का और एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सविता कुमारी ऑनलाइन क्लास लेते हुए छात्रों से खुलेआम पैसों की मांग करती देखी जा सकती हैं. वह वीडियो में कह रही हैं कि असाइनमेंट में अच्छे नंबर पाने के लिये सभी छात्र उन्हें सौ-सौ रुपये देंगे. इसके बाद छात्रों को फर्स्ट डिवीजन तक लेकर जाना उनकी जिम्मेदारी होगी. उनकी यह भी शर्त है कि सभी बच्चे उनकी नोट्स खरीदकर पढ़ेंगे. उन्होंने वीडियो में यह भी कहा है कि पैसे छुपाकर देना है, नहीं तो उन्हें बदनाम किया जाएगा कि पैसे लेकर पास करती हैं. इस वीडियो के वायरल होने से महिला असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की मुश्किलें और बढ़ने वाली है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर साहिर पाल बने धातकीडीह मस्जिद कमेटी के नए अध्यक्ष
परीक्षा कार्य से की गईं मुक्त, विवि को भेजी जाएगी रिपोर्ट
असाइनमेंट में अच्छे नंबर देने के नाम पर छात्रों से पैसे लेने की आरोपी जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सविता कुमारी कॉलेज के परीक्षा संबंधी सभी कार्यों से मुक्त कर दी गईं हैं. अब उनकी जगह राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष निशा कोन्गाड़ी को परीक्षा संबंधी कार्यभार सौंपा गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों असाइनमेंट में अच्छे नबंर देने के लिये कालेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सविता कुमारी द्वारा छात्रों से पैसे जमा कराता वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था. इस आरोप में घिरने पर कालेज प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर सविता कुमारी को सभी कार्यों से मुक्त रखा है.
क्या कहते हैं कालेज के प्राचार्य
“कमेटी की जांच चल रही है. जांच टीम के कुछ शिक्षक चुनाव ड्यूटी में हैं. उनके आने के बाद जांच रिपोर्ट यथोचित कार्रवाई के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय को प्रेषित कर दी जाएगी.” -डॉ. श्रीनिवास कुमार
इसे भी पढ़ें: किरीबुरु : बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्शन कटने से फाटक के दोनों ओर लगा जाम