Chakradharpur (Shambhu Kumar) : वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर, कुकीवन के तत्वावधान में रांची के ताना भगत स्टेडियम, खेल गांव में 112वीं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर कोर्स आयोजित की गई. इसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव चक्रधरपुर निवासी अनुराग शर्मा ने हिस्सा लिया. कोर्स 21 से 24 अगस्त तक आयोजित की गई. इसमें यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, नेपाल, म्यांमार, मॉरीशस, बांग्लादेश एवं पूरे विश्व के करीब 200 प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया था. इस आयोजन का उद्घाटन झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल अंसारी ने 21 अगस्त को किया था. चक्रधरपुर के अनुराग शर्मा ने इस कोर्स में भाग लेने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह अद्वितीय अवसर था.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुरू की बीट व्यवस्था