Search

चक्रधरपुर : स्मार्ट क्लासेस के आर्ट्स टॉपर्स किए गए सम्मानित

Chakradharpur ( Rahul Hembrom) : चक्रधरपुर स्थित कोचिंग संस्था स्मार्ट क्लासेस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में आर्ट्स के टॉपरों को सम्मानित किया गया. स्मार्ट क्लासेस के शिक्षक सुशील महतो, मो. सरफराज एवं रिजवी आलम ने बताया कि परीक्षा में संस्थान के सौ फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. इसे भी पढ़े : चाईबासा:">https://lagatar.in/saraikela-chhau-kalakars-tied-the-knot-at-the-jagannath-mahotsav-held-in-ranchi/">चाईबासा:

11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से बकरी की मौत
संस्थान में शिफा परवीन 419 अंक प्राप्त कर टॉपर बनी.

संस्थान में टॉप टेन में ये हुए काबिज

दूसरे स्थान पर मुर्सरत फातमा 418 अंक, तीसरे पर मुर्सरत जहां 399, चौथे मुदस्सिर आजम 398, पांचवें में सोनू माझी 391, छठे में रौशनी परवीन 389, सातवें जकी अहमद 379, आठवें में आरती खलखो 376, नवें में गायत्री खलखो 375 तथा दसवें स्थान पर शगुफ्ता परवीन 373 रहीं. ग्यारवें में शबनम परवीन 366, बारहवें स्थान पर कोहिनेर रज़ा, मो. कैफ, हिना परवीन 364 अंक, तेरहवें में रेशमी महतो 362 और 354 अंकों के साथ मो. वसीम चौदहवें स्थान पर रहे. कुल 58 में से 51 प्रथम और 7 द्वितीय श्रेणी से पास हुए. इस रिजल्ट से सभी शिक्षक सहित बच्चे एवं अभिभावक बहुत खुश हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp