Search

चक्रधरपुर : चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में एएसआइ को लगी तलवार, घायल

Chakradharpur : सोमवार देर शाम चक्रधरपुर में चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान चक्रधरपुर पुलिस थाना का एएसआइ तलवार लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया. उसका इलाज अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में किया गया. जानकारी के अनुसार श्री श्री शिव शक्ति चैती दुर्गा पूजा गिरिराज सेना समिति की ओर से सोमवार की शाम दुर्गा प्रतिमा जुलूस निकाला गया था. विधि व्यवस्था को लेकर एएसआइ विपिन टोप्पो जुलुस में शामिल था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-despite-the-refusal-of-the-administration-firecrackers-burst-in-the-immersion-procession-demonstration-of-dangerous-games/">जमशेदपुर

: प्रशासन की मनाही के बावजूद विसर्जन जुलूस में फोड़े पटाखे, खतरनाक खेलों का किया प्रदर्शन

तलवार छूटकर ड्यूटी पर तैनात एएसआइ को जा लगी

चक्रधरपुर के रेलवे पोर्टरखोली पहुंचने पर जुलूस में तलवारबाजी हो रही थी. इसी क्रम में किसी व्यक्ति के हाथ से तलवार छूट कर ड्यूटी में उपस्थित एएसआइ के सीने में लग गई और वह लहुलुहान होकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल एएसआइ को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल एएसआइ को चक्रधरपुर पुलिस थाना ले जाया गया. इलाज के बाद एएसआइ की तबीयत ठीक है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp