Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की कराईकेला थाना में पदस्थापित एएसआई कृष्णा साहु ने बुधवार सुबह थाना परिसर में स्थित अपने कमरे में खुद को सर्विस इंसास रायफल से गर्दन के कंठ में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि बुधवार सुबह लगभग छह बजे कराईकेला थाना में गोली चलने की आवाज आई. इसके बाद आनन-फानन में थाना परिसर में मौजूद थाना प्रभारी अंकित कुमार व अन्य जवान गोली चलने वाले कमरे की ओर गये तो देखा कि एएसआई कृष्णा साहु गोली लगने से अचेत गिरा पड़ा है और उसके सिर से खून निकल रहा है. वहीं एएसआई कृष्णा साहु का इंसास रायफल भी बगल में पड़ा हुआ था. मामले की सूचना पाकर पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पारस राणा कराईकेला थाना पहुंचे और मामले की जानकारी तत्काल मृतक एसआई कृष्णा साहु के परिजनों को दी. मृतक के परिवार वाले भी गुमला जिला के कुलबीरा गांव से कराईकेला पहुंचे. इधर मृतक एएसआई कृष्णा साहु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मैथिल उत्थान संस्थान ने बारीडीह में चलाया स्वच्छता अभियान
छुट्टी नहीं मिलने के कारण परेशान था एएसआई कृष्णा साहु्
बताया जाता है कि एएसआई कृष्णा साहु की वर्ष 2021 में कराईकेला थाना में पोस्टिंग हुई थी. वह झारखंड के गुमला जिले के कुलाबीरा गांव का रहने वाला था. कराईकेला थाना क्षेत्र में कई नक्सल प्रभावित गांव आते हैं. जिसे लेकर काम का अधिक दबाव होने के कारण उसे पिछले कई महीनों से छुट्टी नहीं मिल रही थी.इस बात का जिक्र उसने अपने परिवार के सदस्यों से भी की थी.कृष्णा साहु के परिवार वालों ने बताया कि छुट्टी नहीं मिलने व रोजाना कड़ी ड्यूटी रहने के कारण कृष्णा साहु मानसिक रुप से परेशान रहते थे.
इसे भी पढ़ें : रांची: जेल अदालत में 26 बंदी रिहा
लंबे समय से थानों में पदस्थापित सिपाहियों का नहीं हो रहा ट्रांसफर
इधर पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार राय ने कहा कि झारखंड सरकार के नियमावली के अनुसार प्रत्येक दो वर्ष में जमादार या सिपाही का ट्रांसफर होना चाहिए,लेकिन जिलों के थानों में पिछले कई सालों से पदस्थापित सिपाहियों का स्थानांतरण नहीं हो रहा है.वहीं सिपाहियों के ऊपर काम का अधिक प्रेशर भी रहता है.जिससे जवान मानसिक रुप से परेशान रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची भाकपा कार्यालय में मनी गांधी-शास्त्री की जयंती
परिजनों कार बुरा हाल, कहा हो उच्च स्तरीय जांच
इधर गुमला के कुलाबीरा गांव से कराईकेला थाना पहुंची मृतक कृष्णा साहु की पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र सूरज कुमार साहु, सुमन कुमार साहु समेत अन्य का रो-रोकर बुरा हाल था.परिवार वालों का कहना था कि काम के दबाव के कारण ही कृष्णा साहु परेशान रहते थे, मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : समस्तीपुर: कार ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन की मौत
मामले की होगी जांच : एसडीपीओ
इधर घटना को लेकर पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपी) पारस राणा ने कहा कि एएसआई कृष्णा साहु की मौत के मामले में जांच होगी. उन्होंने कहा कि सुबह घटना की सूचना मिलते ही तत्काल परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई थी. प्रथम दृश्या आत्महत्या ही लग रही है, लेकिन इसके बावजूद जांच होगी. उन्होंने कहा कि परिजनों के अनुसार एएसआई कृष्णा साहु काम की वजह से थोड़ा परेशान थे.
इसे भी पढ़ें : तबादला हुए 41 DSP का मूवमेंट ऑर्डर जारी
Leave a Reply