Chakradharpur : बंदगांव प्रखंड के नकटी गांव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मुकाबला हुड बाबा एफसी व असवीन एफसी के बीच खेला गया. निर्धारित समय में असवीन की टीम 2 गोल दाग कर विजेता बनी. जबकि हुड बाबा एफसी उप विजेता रही. तीसरे स्थान पर गागराई एफसी रही. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने सम्मानित किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड सचिव सुनील लागुरी मौजूद रहे.
मिथुन गागराई ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं. इसलिए मन लगाकर खेलों और अपना भविष्य बनाएं. झारखंड सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद दे रही है. स्तर के खिलाड़ियों को उभारने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रकाश बंकिरा, मांगता बंकिरा, बिरसिंह गागराई, संजय गागराई, विमल बंकिरा, डेविड गागराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment