Search

चक्रधरपुर : दंदासाई में ठेकेदार के घर से एक क्विंटल सरिया चोरी का प्रयास, ठेला पर छोड़ कर भागे

Chakradharpur : चक्रधरपुर के दंदासाई में शनिवार रात करीब तीन बजे ठेकेदार गोल्डी सिंह घर के बाहर से एक क्विंटल से अधिक सरिया चोरी करने का प्रयास अज्ञात चोरों ने किया. वे ठेले पर सरिया लादकर भाग रहे थे तभी शोर मचाने पर ठेला सहित सरिया छोड़कर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक दंदासाई निवासी ठेकेदार गोल्डी सिंह घर निर्माण के लिए सरिया खरीद कर रखे हुए थे. अज्ञात चोर सरिया ठेला पर लादकर जा रहे थे, लेकिन हल्ला होने पर ठेला सहित सरिया छोड़कर फरार हो गए. इस संबंध में रविवार की सुबह ठेकेदार गोल्डी सिंह ने बताया कि घर के बाहर रखे हजारों रुपए का सरिया अज्ञात चोरों ने ठेला पर लादकर चोरी करने की फिराक में थे। परंतु लोगों द्वारा हल्ला मचाने पर ठेला व सरिया छोडज़ फरार हो गए. उन्होंने कहा कि अज्ञात चोरों के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत की जाएगी. साथ ही जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी देखा जाएगा, ताकि अज्ञात चोरों को पकड़ा जा सके. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/cm-honored-57-policemen-including-chaibasa-sp-on-jharkhand-foundation-day/">

 झारखंड स्थापना दिवस पर चाईबासा एसपी समेत 57 पुलिसकर्मियों को सीएम ने किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp