छात्रों से घूस लेने के मामले में जेएलएन कॉलेज की सविता कुमारी पर गाज गिरना तय
बाजार में मासिक मानदेय पर हैं दो चौकीदार
चक्रधरपुर के गुदडी़ बाजार के दुकानदारों ने बाजार की रात में निगरानी के लिए दो व्यक्तियों को मासिक मानदेय पर रखा है. चौकीदार के रहते भी शातिर चोर बडे आराम से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. वहीं चोरी के प्रयास की इस वारदात के बाद दुकानदारों में चौकीदारों के प्रति भी काफी नाराजगी है. दुकानदार ने घटना की सूचना चक्रधरपुर थाना प्रभारी को फोन पर दी है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-by-breaking-the-lock-of-a-locked-house-in-sidgora/">जमशेदपुर: सिदगोड़ा में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment