Search

चक्रधरपुर: छप्पर काटकर मोबाइल दुकान में चोरी का किया प्रयास

Chakradharpur: चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के गुदडी़ बाजार पोस्ट आफिस रोड स्थित सानिया मोबाइल दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने दुकान में छप्पर काटकर चोरी करने का प्रयास किया. चोर लोहे के एक परत के रूप में छप्पर को काटने में सफल भी हो गए. लेकिन दूसरी परत को काटने के दौरान लोगों का आवाजाही शुरू हो गई. जिसके कारण चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-savita-kumari-of-jln-college-is-set-to-be-blamed-for-taking-bribe-from-students/">चक्रधरपुर:

छात्रों से घूस लेने के मामले  में जेएलएन कॉलेज की सविता कुमारी पर गाज गिरना तय

बाजार में मासिक मानदेय पर हैं दो चौकीदार

चक्रधरपुर के गुदडी़ बाजार के दुकानदारों ने बाजार की रात में निगरानी के लिए दो व्यक्तियों को मासिक मानदेय पर रखा है. चौकीदार के रहते भी शातिर चोर बडे आराम से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. वहीं चोरी के प्रयास की इस वारदात के बाद दुकानदारों में चौकीदारों के प्रति भी काफी नाराजगी है. दुकानदार ने घटना की सूचना चक्रधरपुर थाना प्रभारी को फोन पर दी है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-by-breaking-the-lock-of-a-locked-house-in-sidgora/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp