Search

चक्रधरपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : निश्चिंतपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शरीरिक बदलाव व बेहतर स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी गई. इस अवसर पर पिरमल फाउंडेशन के गांधी फेलो दीपक कुमार सिंह व अनुमंडल अस्पताल की युवा मैत्री केन्द्र की रासमुनी बारी ने छात्राओं को कई जानकारियां दी. इसके तहत माहवारी के दौरान बरते जाने वाली सावधानियां, पोषण, एनीमिया, मानसिक स्वास्थ्य, व्यक्तिगत सुरक्षा, प्रजनन तंत्र संक्रमण, एड्स से बचाव इत्यादि के बारे में बताया गया. इसे भी पढ़े : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-review-meeting-on-the-anniversary-of-guva-jagannath-temple/">नोवामुंडी

: गुवा जगन्नाथ मंदिर के वर्षगांठ को लेकर हुई समीक्षा बैठक

वार्डेन, शिक्षिकाएं व छात्राएं रही मौजूद

मौके पर दीपक कुमार सिंह ने कहा कि किशोरावस्था में शारीरिक व भावनात्मक बदलाव आते हैं. इसे लेकर किशोर-किशोरियों को जागरूक करना जरुरी है. कई लोग माहवारी को छूत की तरह मानते हैं, ऐसा नहीं है. बच्चों से किशोरावस्था में होने वाले बदलाव के बारे में सही जानकारी युवाओं को मिलनी चाहिए. वहीं युवा मैत्री केन्द्र की रासमुनी बारी ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल की ओर से भी समय-समय पर किशोर-किशोरियों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ताकि किशोर-किशोरियां जागरूक हो सकें. इस मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डेन तनुजा कुमारी के अलावे अन्य शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp