Search

चक्रधरपुर : सोमवार को दो महिलाओं से बैग, मोबाइल और पैसे की छिनतई

Chakradharpur : पुलिस की नाक में दम कर रखे बदमाश रोज छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. छिनतई गिरोह ऐसी महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं, जो सुनसान सड़क पर अकेले चल रही हो. सोमवार को भी अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं से बैग, मोबाइल और पैसे की छिनतई हुई. पहली घटना में छिनतई की शिकार लोकनाथ नगर में रहने वाली सावित्री महतो हुई. वह अपनी भाभी के साथ बड़ाबांबो जाने के लिए चक्रधरपुर स्टेशन की ओर जा रही थी. तभी चक्रधरपुर स्टेशन के रेलवे रनिंग रूम के पास बाइक सवार बदमाश आया और उसके हाथ से बैग छीन तेजी से भाग निकला. पीड़िता के अनुसार बैग में 17 सौ रुपए, मोबाइल, दवाइयां, टिफिन और कुछ सामान थे. इसे भी पढ़ें : सदन">https://lagatar.in/banna-gupta-said-in-the-house-there-is-a-list-of-those-who-become-millionaires-by-consuming-paracetamol-will-be-investigated/">सदन

में बोले बन्ना गुप्ता- पारासीटामोल खाकर करोड़पति बनने वालों की है लिस्ट, जांच होगी

गैंग खोली के पास फोन छीनकर भागा बदमाश

दूसरी घटना के बाबत ठेला चालक नकुल कैवर्त ने बताया कि सोमवार की सुबह उनकी आंखों के सामने महिला के हाथ से बदमाश फोन छीनकर भाग गए. नकुल के अनुसार महिला गैंग खोली के पास मोबाइल पर बात करते हुए सड़क से जा रही थी. इसी क्रम में बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारा और फोन छीनकर भाग निकला. बताया जाता है कि महिला गैंग खोली में किसी शादी समारोह में आई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp