में बोले बन्ना गुप्ता- पारासीटामोल खाकर करोड़पति बनने वालों की है लिस्ट, जांच होगी
चक्रधरपुर : सोमवार को दो महिलाओं से बैग, मोबाइल और पैसे की छिनतई
Chakradharpur : पुलिस की नाक में दम कर रखे बदमाश रोज छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. छिनतई गिरोह ऐसी महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं, जो सुनसान सड़क पर अकेले चल रही हो. सोमवार को भी अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं से बैग, मोबाइल और पैसे की छिनतई हुई. पहली घटना में छिनतई की शिकार लोकनाथ नगर में रहने वाली सावित्री महतो हुई. वह अपनी भाभी के साथ बड़ाबांबो जाने के लिए चक्रधरपुर स्टेशन की ओर जा रही थी. तभी चक्रधरपुर स्टेशन के रेलवे रनिंग रूम के पास बाइक सवार बदमाश आया और उसके हाथ से बैग छीन तेजी से भाग निकला. पीड़िता के अनुसार बैग में 17 सौ रुपए, मोबाइल, दवाइयां, टिफिन और कुछ सामान थे. इसे भी पढ़ें : सदन">https://lagatar.in/banna-gupta-said-in-the-house-there-is-a-list-of-those-who-become-millionaires-by-consuming-paracetamol-will-be-investigated/">सदन
में बोले बन्ना गुप्ता- पारासीटामोल खाकर करोड़पति बनने वालों की है लिस्ट, जांच होगी
में बोले बन्ना गुप्ता- पारासीटामोल खाकर करोड़पति बनने वालों की है लिस्ट, जांच होगी

Leave a Comment