Search

चक्रधरपुर : बैंक और एटीएम की निगरानी बढ़ाई, चला चेकिंग अभियान

Chakradharpur : सोमवार को चक्रधरपुर पुलिस ने शहर के बैंकों और एटीएम की निगरानी को बढ़ाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने इसे शहर के वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा के लिहाज से जरूरी बताते हुए आगे भी इस तरह का अभियान जारी रखने की बात कही है.

बैंकों के आसपास खड़े लोगों से भी की गई पूछताछ

चक्रधरपुर के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने बैंक व एटीएम में आने-जाने वालों, परिसर में मौजूद लोगों से पूछताछ और चेकिंग की. बैंको के आस-पास खड़े व्यक्तियों एवं हाईस्पीड मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों से विशेष रूप से रोक कर पूछताछ कर निगरानी रखी जा रही है. इस दौरान थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए शहर के बैंक एवं एटीएम के आस-पास चेकिंग की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बैंक एवं एटीएम के आसपास किसी भी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगे तो अविलंब इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना के मोबाइल नंबर 943 170 6465 अभिलंब दें ताकि जल्द से जल्द से उचित कार्रवाई की जा सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp