Search

चक्रधरपुर : बाल श्रम व बाल विवाह रोकथाम के लिए निकाली गई बाइक रैली

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बाल श्रम व बाल विवाह रोकने को लेकर बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड की आसनतलिया पंचायत के बांझीकुसुम में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. एस्पायर संस्था की ओर से आयोजित इस रैली में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, पंचायत समिति सदस्य पद्मावती दोंगो मुख्य रूप से उपस्थित थे. अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया. रैली में विभिन्न गांव के लगभग 200 युवा शामिल हुए. मोटरसाइकिल रैली बांझीकुसुम से निकलकर केरा, सुरबुड़ा, ईटीहासा, भारनिया, नलिता, केन्के, गोपीनाथपुर, हथिया, कोलचोकड़ा पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा किया. जहां युवाओं ने ग्रामीणों को बाल श्रम व बाल विवाह रोकने, बच्चों को स्कूल से जोड़ने इत्यादि के लिए जागरूक किया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-local-legislator-cum-minister-is-getting-sand-stolen-in-the-district-district-president/">आदित्यपुर

: स्थानीय विधायक सह मंत्री जिले में करवा रहे हैं बालू चोरी : जिलाध्यक्ष

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास

इस अवसर पर एस्पायर संस्था के जिला समन्वयक नरेश कुमार ने संस्था की ओर से बच्चों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से बच्चों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए संस्था प्रयासरत है. मौके पर जिला समन्वयक-नरेश कुमार, चक्रधरपुर प्रखंड समन्वयक रवींद्र राठौर, लर्निंग समन्वयक प्रदीप कुमार, लर्निंग समन्वयक रूपेश सरकार तथा पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न प्रखंडों के समन्वयक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp