Search

चक्रधरपुर : भाजपा नेत्री ने उपायुक्त को पत्र लिख डेरवां से पौसेता तक जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : भाजपा नेत्री मालती गिलुवा ने गोईलकेरा प्रखण्ड अन्तर्गत डेरवां से पौसेता तक जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर उपायुक्त चाईबासा को पत्र लिखा है. उन्होंने उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैं मनोहरपुर गई थी जहां देखा की मनोहरपुर पहुंच पथ में डेरवाँ से पोसैता पथ को जोड़ने वाली पथ की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-capital-residents-are-not-improving-even-after-paying-traffic-fine-1-67-crore-recovered-in-a-month/">रांची:

ट्रैफिक जुर्माना देकर भी नहीं सुधर रहे राजधानीवासी, एक महीने में वसूले गए 1.67 करोड़

सड़क पर गाड़ी तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल है

वह सड़क पर गाड़ी तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल है. उस पथ को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि कई वर्ष हो चुके हैं उस पथ में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हुआ है न ही किसी नेता या प्रतिनिधि का इस तरफ ध्यान हीं गया है जबकि जनहित के लिए वह पथ अति आवश्यक है. इसलिए इस पथ का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराएं ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp