Chakradharpur (Shambhu Kumar) : भाजपा नेत्री मालती गिलुवा ने गोईलकेरा प्रखण्ड अन्तर्गत डेरवां से पौसेता तक जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर उपायुक्त चाईबासा को पत्र लिखा है. उन्होंने उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैं मनोहरपुर गई थी जहां देखा की मनोहरपुर पहुंच पथ में डेरवाँ से पोसैता पथ को जोड़ने वाली पथ की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-capital-residents-are-not-improving-even-after-paying-traffic-fine-1-67-crore-recovered-in-a-month/">रांची:
ट्रैफिक जुर्माना देकर भी नहीं सुधर रहे राजधानीवासी, एक महीने में वसूले गए 1.67 करोड़
ट्रैफिक जुर्माना देकर भी नहीं सुधर रहे राजधानीवासी, एक महीने में वसूले गए 1.67 करोड़

Leave a Comment