Search

चक्रधरपुर: गोइलकेरा नक्‍सली हमले दो जवानों की शहादत पर भाजपा नेताओं ने शोक जताया

Kiriburu/Chaibasa :  मंगलवार को मनोहरपुर के भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर मंगलवार को भाकपा माओवादी नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने हमले में दो पुलिस जवानों शंकर नायक व ठाकुर हेम्ब्रम की शहादत पर भाजपा नेताओं ने गहरा शोक जताया है. इस हमले में नक्सलियों ने विधायक के सुरक्षा दस्ते में तैनात दो जवानों की हत्या कर दी. पूर्व विधायक व एक अन्‍य जवान जान बचाकर भागने में सफल रहे . गुरुचरण नायक पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के गोइलकेरा थाना अंतर्गत प्रोजेक्ट स्कूल झीलरुवां में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने गए थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/https-lagatar-in-kiriburu-former-mla-gurucharan-was-attacked-by-100-naxalites-in-goilkera-two-bodyguards-were-slit-by-throat/">चाईबासा

: गोइलकेरा में पूर्व विधायक गुरुचरण पर 100 नक्सलियों ने किया हमला, दो अंगरक्षक शहीद

दो सुरक्षाकर्मी के शहीद होने की खबर सुनकर मर्माहत हूं : अर्जुन मुंडा

  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक जी पर नक्सली हमले और उनके दो सुरक्षाकर्मी के शहीद होने की खबर सुनकर मर्माहत हूं. राज्य में विधि व्यवस्था एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति दयनीय एवं गंभीर है. राज्य सरकार इस मामले में असंवेदनशील है. भगवान से हमले में घायल एक जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

शहीद अंगरक्षकों को विनम्र श्रद्धांजलि व नमन: बाबूलाल मरांडी 

भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरचरण नायक जी के ऊपर हुए नक्सली हमले में दो अंगरक्षकों के शहीद होने की खबर मिली. कानून व्यवस्था की यह दुर्दशा से आज जब जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कितना सुरक्षित हैं. गुरुचरण जी से फ़ोन पर बात हुई है वो अभी सुरक्षित हैं. शहीद अंगरक्षकों को विनम्र श्रद्धांजलि व नमन. सीएम हेमंत सोरेन जी से आग्रह है कि राज्य की गिरती हुई कानून व्यवस्था को ठीक करने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाएं. आए दिन इस तरह की घटनाओं से आम जनता भयभीत है. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-gurucharan-nayak-survived-the-naxalite-attack-on-january-10-2012-as-well/">चक्रधरपुर:

9 जनवरी 2012 को भी नक्‍सली हमले में बाल-बाल बचे थे गुरुचरण नायक 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp