Shambhu Kumar
Chakradharpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा ने ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत गुरुवार को कराईकेला पंचायत के जारकी गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. शिविर में कराईकेला अस्पताल की टीम ने सहयोग किया. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मालती गिलुआ ने कहा कि पार्टी का सिद्धांत सेवा से संकल्प और संकल्प से सिद्धि तक है. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा मना रही है.
मुखिया कुश पूर्ति ने कहा कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा में कई सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं. इस क्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि स्वस्थ जनता ही स्वस्थ भारत का निर्माण करेगी. शिविर में शुगर, बीपी, आंख, कान, बुखार समेत विभिन्न प्रकार रोगों की निःशुल्क दवा दी गई.
शिविर में 75 लोगों की जांच कर जरूरी दवाएं दी गईं. मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष कुश पूर्ति, शिव लाल रवानी, लक्ष्मी प्रिया प्रधान, इलावंत प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, जगदीश प्रजापति, हेमपाल प्रजापति, लक्ष्मी देवी, सुलोचना प्रजापति,, गीतांजलि प्रजापति,मीना कुम्भकार, सकुंतला प्रधान समेत अन्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment