Search

चक्रधरपुर : भाजपा ने बलिदान दिवस पर अपने संस्थापक सदस्य डॉ. मुखर्जी को किया नमन

Chakradharpur(Rahul Hembrom): भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य प्रखर राष्ट्रवादी और महान शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपाइयों ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर चक्रधरपुर में भी जगह-जगह बूथ स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पुराना बस्ती में बूथ संख्या 190, 193 और 194 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से बलिदान दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. पुराना बस्ती में इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक षाड़ंगी, अश्वनी मंडल, पवित्र मोहन मंडल, जानी मंडल, समीर मिस्त्री, आदित्य महांति आदि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-severe-lack-passenger-facilities-at-jagannathpur-bus-stop/">बहरागोड़ा

: जगन्नाथपुर बस पड़ाव पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव  

दिलीप साव‌ स्मृति भवन में पूर्व विधायक ने दी श्रद्धांजलि

वहीं मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शहर के पुराना रांची रोड स्थित दिलीप साव स्मृति भवन में चक्रधरपुर नगर समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. यहां पूर्व विधायक शशि भूषण सामड समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर मालती गिलुवा, पवन शंकर पांडेय, ललित मोहन गिलुवा, शेष नारायण लाल, राजू कसेरा, संजय मिश्रा, संजय पासवान, अनूप कुमार दुबे, राजू शर्मा, पप्पू षाड़ंगी, विनोद प्रधान, केशव सिंह, मदन विश्वकर्मा, मोहन यादव आदि भाजपाई उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-inter-district-transfer-process-of-primary-teachers-started/">जमशेदपुर

: प्राथमिक शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp