Chakradharpur : चक्रधरपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 42वां स्थापना दिवस मनाया गया. चक्रधरपुर नगर के वन विश्रामागार में नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तैलीय चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर पुष्पांजलि दी गई. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने भाजपा के गठन से लेकर अब तक के सफर और पार्टी के उद्देश्य कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया. साथ ही षाड़ंगी ने पार्टी के संघर्ष के दिनों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि आज केंद्र में भी भाजपा की सरकार है. आमजनों का भरोसा हमसे जुड़ा हुआ है. यह भरोसा जुड़े रहे, इसके लिए हमारे कार्यकर्ता जनहित के कार्य करते रहें.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ब्रह्मर्षि विकास मंच ने 21 बरुआ का कराया उपनयन संस्कार
स्थापना दिवस कार्यक्रम में ये नेता थे उपस्थित
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मालती गिलुवा, जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, चाईबासा नगर प्रभारी शेष नारायण लाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय, भाजपा नेता संजय मिश्रा, संजय मिश्रा, शिवलाल रवानी, मदन विश्वकर्मा, राजेश कुमार राय, स्नेह लता भेंगरा, मोहन यादव, आशा बारला, राजेश प्रसाद, अभय कुमार साव, शंभू साव, समरेश सिंह, बजरंग महानंद, केशव सिंह, पप्पू षाड़ंगी, अर्जित वर्मा, जोगी प्रसाद, कुमार विवेक, दीप नारायण यादव, बुलबुल पांडेय, रविंद्र राम, प्रसन्नजीत भट्टाचार्य, शेखर सिंह, मणिकांत पंडित, रविंद्र यादव, सरस्वती हेस्सा, फूलमनी तोपनो, फूलमनी लागोरी, रितु देवी, नारायण शर्मा, सुमित पासवान, बुलटन रवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
[wpdiscuz-feedback id=”pj4mj5g8c9″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]