Search

चक्रधरपुर: भाजपाइयों ने झुमका मोहल्ला में लोगों को गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

Chakradharpur (Rahul Hembrom): चक्रधरपुर नगर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क किया गया. चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 झुमका मोहल्ला में भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य एवं विधानसभा संयोजक मालती गिलुवा ने मोदी सरकार के आठ साल के सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण प्रचार किया एवं लाभुकों के साथ संपर्क किया. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-20-june-mass-suicide-a-family-in-sangli-controversy-over-subodh-kants-hitler-modi-statement-trapped-tourists-rescued-in-himachal-ropeway/">शाम

की न्यूज डायरी ।।20 जून।। सांगली में एक परिवार का सामूहिक सुसाइड। सुबोधकांत के “हिटलर मोदी” बयान पर विवाद। हिमाचल रोपवे में फंसे पर्यटक हुए रेस्क्यू। 2025 में खुल जायेगा पहला स्पेस होटल। कोरोना फिर हो रहा बेलगाम। बिहार की खबरें पढ़ें व वीडियो देखें।।

जनसंपर्क के दौरान ये नेता रहे उपस्थित

इस दौरान लाभुकों का हाल-चाल पूछा गया. देश की प्रगति तथा लाभुकों की घरेलू समस्याओं की जानकारी ली गई. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पिछड़ी मोर्चा नगर अध्यक्ष विनोद शर्मा, भाजपा नगर मंत्री अभय कुमार साव, बजरंग महानंद, बूथ अध्यक्ष नकुल शर्मा, श्याम विश्वकर्मा, अशोक शर्मा, सूरज साव, रितेश साव, मिंटू जायसवाल आदि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: चीफ">https://lagatar.in/high-courts-comment-on-chief-engineer-birendra-ram-you-are-not-fit-for-this-post-why-not-send-you-to-jail/">चीफ

इंजीनियर बीरेंद्र राम पर हाईकोर्ट की टिप्पणी : आप इस पद के लायक नहीं, क्यों न आपको जेल भेज दिया जाए ?
[wpse_comments_template]   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp